गेवरा दीपका/सरस्वती शिशु मंदिर गेवरा परियोजना के छात्र छात्राओं ने घर पर पड़े अनुपयोगी सामान का उपयोग कर सुंदर और आकर्षक हैंडमेड राखियां तैयार कीं।

राखियों में पुराने रिबन, बटन, मोतियों, कपड़े के टुकड़े, गत्ते और रंगीन कागज जैसे सामग्रियों का इस्तेमाल कर उन्हें न केवल खूबसूरत बनाया गया, बल्कि इन राखियों की डिज़ाइन और रंग संयोजन ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।विद्यालय के प्राचार्य बजरंग लाल पटवा व प्रधानाचार्या अशोक यादव ने स्कूल के विद्यार्थियों की सराहना करते हुए रचनात्मक कार्य के लिए प्रशंसा है । वही कंप्यूटर शिक्षक राजकुमार चंद्रा व भौतिक व्याख्याता किशन पटेल ने इस नवाचार को सराहनीय बताते हुए कहा कि ऐसे प्रयोग बच्चों में आत्मनिभर बनाते है।

