गेवरा दीपका। दीपका नगर पालिका क्षेत्र के राजेंद्र प्रसाद नगर वार्ड क्रमांक 12 स्थित प्रगति नगर कॉलोनी के निवासियों ने टूटी हुई बाउंड्री वॉल को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। कॉलोनीवासियों का कहना है कि बाउंड्री वॉल के कई हिस्से टूटने के कारण असामाजिक तत्वों का कॉलोनी में आना-जाना बढ़ गया है, जिससे वहां रहने वाले परिवारों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है ।कॉलोनी की महिलाओं ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि टूटी बाउंड्री वॉल के कारण चोरी की घटनाओं में भी इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद SECL प्रबंधन के कानों में जू नहीं रेंग रही है।
महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे महाप्रबंधक कार्यालय में प्रदर्शन करने को मजबूर होंगी।कॉलोनीवासियों के मुताबिक, असुरक्षा के माहौल के कारण वे अपने परिवारों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। अब तक कई घरों से निजी सामान और दोपहिया वाहन चोरी होने की घटनाएं हो चुकी हैं।जिनकी शिकायत थाने में भी दर्ज कराई गई है।
प्रगति नगर कॉलोनी की महिलाओं—ज्योति जयसवाल, रमा बाई, ममता साहू, सुनीता, साक्षी, नंदिनी द्विवेदी, राखी, पूनम, विमला, दिव्या तिवारी, स्वाति सिंह, प्रमिला बाई, खुशबू देवी सहित अन्य महिलाओं ने पूर्व में भी दीपका सिविल विभाग को शिकायत पत्र लिखा था। हालांकि अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।उन्होंने ने मांग की है कि जल्द से जल्द बाउंड्री वॉल की मरम्मत कराई जाए ताकि असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके और कॉलोनी की सुरक्षा सुनिश्चित हो। यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करेंगे।

