दीपका (प्रगति नगर): सांसद प्रतिनिधि श्री पोषक महंत ने अपना जन्मदिन प्रगति नगर दीपका में बड़े ही सादगीपूर्ण एवं आध्यात्मिक माहौल में मनाया। इस विशेष अवसर पर परिवारजनों, ईष्ट मित्रों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं नगरवासियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई, जहाँ श्री महंत ने नगरवासियों के स्वास्थ्य, समृद्धि एवं सुखद भविष्य की मंगलकामना की।इसके पश्चात केक काटने की रस्म अदा की गई और कबीर पंथी संतों को स्नेह भोज कराया गया। सायं 8 बजे से भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें सुप्रसिद्ध लोकगायिका पतीरका खुसरेंगा (रतनपुर, पाली) ने भक्ति, ग़ज़ल व लोकगीतों की मधुर प्रस्तुतियों से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। “हम तेरे शहर में आए हैं” जैसी ग़ज़लों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। देर रात तक चले इस सांस्कृतिक संध्या में नगरवासियों ने भरपूर आनंद लिया।कार्यक्रम के दौरान बधाइयों का सिलसिला भी जारी रहा। नेता प्रतिपक्ष एवं सांसद महंत दंपति ने दूरभाष पर शुभकामनाएँ दीं। प्रमुख समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों में श्री केदारनाथ अग्रवाल, श्री शिव सिंह ठाकुर, श्री नवीन सिंह, श्रीमती विभा साहू सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।इस अवसर पर पीसीसी सचिव श्री तनवीर अहमद, संयुक्त महामंत्री श्री रजनीश तिवारी, पार्षद श्रीमती हर्षित देवी राजपूत, पं. अरुनीश तिवारी, श्री अविनाश यादव, राजकुमार मिश्रा, संदीप डहरिया, संतोष निराला, अनुप यादव, श्रीमती बुधवारा देवांगन, मीना जायसवाल, पत्रकार सुशील तिवारी, अधिवक्ता लोकेश महंत एवं अनेक विशिष्टजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन श्रमिक नेता श्री सतीश राठौर ने किया तथा अंत में श्री बबलू महाराज (बांकी) ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। यह आयोजन न केवल जन्मदिवस समारोह था, बल्कि सामाजिक समरसता एवं सांस्कृतिक एकता का एक जीवंत उदाहरण भी बना।
