शाजी थॉमस
आजाद भारत के नवनिर्माण में अपना अविस्मरणीय योगदान देने वाले औद्योगिक समूह टाटा के मुखिया विश्व के लोकप्रिय उद्योगपति रतन टाटा जी के दुखद निधन पर आज दीपका स्थित प्रगति नगर अंबेडकर पार्क में अंबेडकर विचार मंच द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर रतन टाटा जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर विशेष रूप से क्षेत्रीय पार्षद अरुणीश तिवारी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश में अनेक औद्योगिक घराने और उद्योगपति हैं किंतु राष्ट्र के नवनिर्माण में जो योगदान रतन टाटा जी ने दिया है वह अविस्मरणीय है उन्होंने अपनी विरासत को संभालते हुए टाटा समूह का 50 गुना देश और विदेश में विस्तार करते हुए निस्वार्थ रूप से देश की सेवा की है देशवासी रतन टाटा जी को युगों, युगों तक याद रखेंगे वह बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे उन्होंने राष्ट्र सेवा को सर्वोपरि रखा और आराम नहीं केवल काम को ही अपना उद्देश्य माना भारत का प्रत्येक नागरिक क्षण क्षण और कण कण टाटा समूह के योगदान से अछूता नहीं है इस अवसर पर अंबेडकर विचार मंच के अध्यक्ष लाल साय मिरी जी श्रमिक नेता धरमलाल टंडन जी एवं संजू शर्मा जी ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपना विचार व्यक्त किया श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से दिलीप खरे संतोष कुमार शाह एस के खूंटे देव सिंह कुर्रे सहदेव जातवार बृजेश सिंह चंद्रिका प्रसाद शर्मा नरेश चंद्र ढीमर धर्मेंद्र कुमार रत्नाकर निलेश कुर्रे आशीष कुर्रे श्रीमती जानकी कुर्रे श्रीमती शांति बंजारे एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे सभी ने अपने लाडले उद्योगपति एवं राष्ट्र प्रेमी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दिया।
