शाजी थामस
दीपका : नगर पालिका क्षेत्र के दीपका बाईपास मार्ग पर आज शाम एक गंभीर सड़क दुर्घटना उस समय होते-होते टल गई जब एक शराब के नशे में धुत बोलेरो चालक ने तेज रफ्तार में बाइक को टक्कर मार दी। बोलेरो वाहन (क्रमांक CG 04 LG 7031) को चैनपुर निवासी हीरालाल चला रहा था, जो प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नशे में पूरी तरह चूर था।
घटना उस समय घटी जब बाइक सवार वेंकटेश सड़क किनारे अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर गुटखा लेने गया था। इसी दौरान तेज रफ्तार बोलेरो ने खड़ी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि वेंकटेश बाइक पर सवार नहीं था, अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने चालक हीरालाल को पकड़ लिया और उसकी जमकर ‘खातिरदारी’ की। बाद में उसे दीपका पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पुलिस ने मामले में मुवायना ड्रिंक एंड ड्राइव को गंभीरता से लेते हुए वैधानिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बाईपास मार्ग पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
