शाजी थामस
दीपका। एसईसीएल गेवरा स्थित ऊर्जा नगर के एक किराने की दुकान के गोदाम से बीती रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी किए गए सामान में 25 टीन तेल, आलू-प्याज के बोरे, बिस्कुट के कार्टन और लहसुन के बोरे शामिल हैं।घटना का पता सुबह दुकान मालिक राजू अग्रवाल को चला जिन्होंने तुरंत टीम 112 को सूचित किया। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज के आधार पर जब ऊर्जा नगर वर्कर्स क्लब के पास तलाशी ली गई तो अधिकांश चोरी किया गया सामान बाउंड्री के किनारे पड़ा मिला। जिसे वापस लाया गया।हालांकि बिस्कुट के कार्टन, प्याज के बोरे और कुछ अन्य सामान गायब थे।
सीसीटीवी फुटेज में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए दो संदिग्ध दिखाई दिए हैं। गौरतलब है कि हाल के दिनों में कॉलोनी क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है।
