
दीपका (कोरबा) | बुधवार
भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने सीएसईबी दीपका विद्युत विभाग में पदस्थ सब ऑडिट इंजीनियर सत्येंद्र दिवाकर को ₹50,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से विद्युत विभाग सहित पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सब ऑडिट इंजीनियर सत्येंद्र दिवाकर पर किसी कार्य/बिल/ऑडिट संबंधी प्रक्रिया के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप था।
पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने मामले की गोपनीय जांच की और आरोप सही पाए जाने पर जाल बिछाकर कार्रवाई की।
जैसे ही आरोपी ने तय रकम ₹50,000 रिश्वत के रूप में ली, एसीबी टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया।
आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।पूछताछ के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है एसीबी टीम द्वारा आरोपी से जुड़े दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है
इस कार्रवाई के बाद सीएसईबी विद्युत विभाग में अफरा-तफरी का माहौल है। कर्मचारी और अधिकारी वर्ग में चर्चा का विषय बना हुआ है कि आगे और भी खुलासे हो सकते हैं।

