दीपका नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के प्रमुख दीपका चौक में लगभग 10 लाख रुपये की लागत से लगाया गया हाई मास्क लाइट रख-रखाव के अभाव में पूरी तरह बंद पड़ा हुआ है। इसके चलते चौक सहित आसपास का पूरा क्षेत्र अंधकार में डूबा हुआ है, जिससे आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जताते हुए बताया कि इस समस्या की जानकारी नगर पालिका प्रशासन को बार-बार दी गई, लेकिन पिछले एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

गौरतलब है कि करीब 9 माह पूर्व इस हाई मास्क लाइट का भारी तामझाम और समारोहपूर्वक उद्घाटन किया गया था। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने इसे नगर की सुंदरता और सुरक्षा के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया था, लेकिन कुछ ही महीनों में यह महत्वाकांक्षी योजना दम तोड़ती नजर आ रही है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि रात के समय अंधेरे के कारण दुर्घटना और असामाजिक गतिविधियों की आशंका बनी रहती है। लोगों ने सवाल उठाया है कि जब इतनी बड़ी राशि खर्च की गई, तो उसके रख-रखाव की कोई व्यवस्था क्यों नहीं की गई।

अब देखना यह होगा कि नगर पालिका प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेते हुए कब तक हाई मास्क लाइट को पुनः चालू कर पाता है, या फिर यह योजना भी कागजों में ही सफल साबित होकर रह जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!