कोरबा | कोरबा शहर के ढोढ़ीपारा क्षेत्र में कबाड़ चोरों का दुस्साहस सामने आया है। सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 17 ढोढ़ीपारा में पैदल राहगीरों की सुरक्षा के लिए नहर किनारे लगाई गई लोहे की रेलिंग को अज्ञात चोरों ने गैस कटर से काटकर चोरी कर लिया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार चोरी गया लोहा कई टन बताया जा रहा है।वार्ड पार्षद लक्ष्मण श्रीवास ने बुधवार सुबह लगभग 11 बजे जानकारी देते हुए बताया कि नहर किनारे आमजन की आवाजाही हेतु लगाई गई करीब 70 से 80 फीट लंबी लोहे की रेलिंग रातों-रात गायब हो गई। चोरों ने गैस कटर का उपयोग कर रेलिंग को काटा, जिसके कुछ कटे हुए हिस्से नहर में भी गिरे हुए मिले। सुबह जब लोग वहां से गुजरे, तब इस बड़ी चोरी का खुलासा हुआ।पार्षद श्रीवास ने यह भी बताया कि क्षेत्र से गुजर रही एक बड़ी पाइपलाइन के पास बनी लोहे की रेलिंग को भी चोरों द्वारा काट दिया गया है। उन्होंने गंभीर आशंका जताई कि यदि रेलिंग के निचले हिस्से और सपोर्टिंग एंगल्स को भी काट दिया गया, तो पाइपलाइन का बड़ा हिस्सा गिर सकता है, जिससे किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता।घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पार्षद एवं रहवासियों ने पुलिस प्रशासन से मामले की तत्काल जांच, चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़ी निगरानी और सुरक्षा इंतजाम की मांग की है।फिलहाल सीएसईबी चौकी पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है और जांच की कार्रवाई जारी है।

