दीपका (कोरबा)।नगर पालिका परिषद दीपका क्षेत्र में गो-माता के प्रति घोर लापरवाही एवं अमानवीय व्यवहार का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि क्षेत्र में गो-माता की आकस्मिक मृत्यु के बाद नगर पालिका द्वारा उनका सम्मानजनक एवं विधिवत अंतिम संस्कार न कर सीधे कचरा बाड़ी में फेंका जा रहा है। इस घटना से स्थानीय लोगों एवं हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
इस संवेदनशील विषय को लेकर विश्व हिन्दू परिषद, जिला कोरबा ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया। विहिप का कहना है कि खुले में फेंके गए गो-माता के शवों को असामाजिक तत्वों द्वारा क्षत-विक्षत किया जा रहा है, वहीं आवारा कुत्ते शव के अंगों को नोचकर खा रहे हैं। इससे न केवल नगर की स्वच्छता व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न लग रहे हैं, बल्कि हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को भी गहरी ठेस पहुंच रही है।
विश्व हिन्दू परिषद ने नगर पालिका पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक जिम्मेदार शासकीय संस्था द्वारा इस तरह की संवेदनहीनता अत्यंत निंदनीय है।
संगठन ने मांग की है कि गो-माता के सम्मान सहित विधिवत एवं स्थायी अंतिम संस्कार व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाए।विहिप ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन को आंदोलनात्मक कदम उठाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान नगर मंत्री चिंता मणि मिश्रा, नगर अध्यक्ष दीपक अग्रवाल एवं नगर संयोजक अभिषेक यादव उपस्थित रहे। संगठन ने प्रशासन से इस मामले में त्वरित और ठोस कार्रवाई की मांग की है।

