दीपका | 18 जनवरी 2026एकात्म कलार युवा मंच के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जी के जागृत विचारों एवं जीवन पर आधारित प्रेरणादायक गोष्ठी/भाषण प्रतियोगिता का आयोजन दीपका नगर के बार देवली सामुदायिक भवन में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं एवं बच्चों को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके विचारों को आत्मसात करने, आत्मविश्वास जागृत करने तथा राष्ट्र निर्माण के लिए संकल्पित करने का रहा।कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात उपस्थित वरिष्ठजनों एवं शिक्षकों ने विद्यार्थियों को अपने विचार निडरता एवं आत्मविश्वास के साथ सार्वजनिक मंच पर व्यक्त करने, साहसपूर्वक चुनौतियों का सामना करने तथा राष्ट्रहित में सदैव तत्पर रहने हेतु प्रेरित किया। वक्ताओं ने अपने उद्बोधनों में स्वामी विवेकानंद जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनका अनुशासित, परिश्रमी एवं समर्पित जीवन आज के युवाओं के लिए मार्गदर्शक है और समाज को सही दिशा देने में सक्षम है।प्रतियोगिता में बच्चों एवं युवाओं ने हिंदी, अंग्रेजी एवं छत्तीसगढ़ी भाषा में प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किए। इसमें पीएम श्री स्वामी आत्मानंद विद्यालय, कलचुरी पब्लिक स्कूल, डीएवी स्कूल, सर्वमंगला स्कूल सहित विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ऋतु आयाम (केपीएस) ने प्रथम, अक्षर साव (सेजेस) ने द्वितीय तथा आयुष पांडे (सेजेस) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं प्रियांशु यादव का व्याख्यान विशेष रूप से ओजपूर्ण एवं सराहनीय रहा।प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रो. के. के. चौधरी (ग्राम्य भारती कॉलेज, हरदी बाजार), नेहा स्वरूप (पीएम श्री सेजेस दीपका), प्रतिभा यादव (केपीएस दीपका), सुषमा जायसवाल (सरस्वती शिशु मंदिर दीपका) एवं भुवनेश्वरी जायसवाल (डीएवी कुसमुंडा) शामिल रहीं।कार्यक्रम में वरिष्ठ अतिथि एवं संस्था के पदाधिकारियों में यूपनारायण जायसवाल, गणेश प्रसाद जायसवाल, संस्था अध्यक्ष किशन साव, दीपक जायसवाल, भवनेंद्र डहरवाल, आरती महतो, प्रेमचंद जायसवाल, संध्या जायसवाल, भास्कर जायसवाल, प्रशांत महतो, दिलीप कौशिक, आयुष जायसवाल, संस्था सचिव पुष्पेंद्र जायसवाल, पुखराज महतो सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी छात्र-छात्राएं एवं पालकगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण एवं सभी प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के साथ किया गया।

