दीपिका।ज्योति नगर स्थित मां दीपेश्वरी मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह का शुभारंभ आज भव्य कलश यात्रा के साथ श्रद्धा और उत्साहपूर्वक हुआ।
इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा व्यापक व्यवस्थाएं की गईं, वहीं दीपिका क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्धजनों की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और भव्य बना दिया।
कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में मातृ शक्तियों ने सिर पर कलश धारण कर भाग लिया। नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत, पीआईसी मेंबर एवं वरिष्ठ पार्षद अरुणीश तिवारी,अविनाश सिंह, संतोषी दीवान, संतोष निराला, हिमांशु देवांगन, अविनाश यादव, कमलेश जायसवाल, अनूप यादव, उत्तम दुबे, अभिषेक सिंह, मनोज दुबे, अरविंद सिंह, गोविंद यादव, राधेश्याम सिंह एवं गजेंद्र सिंह ठाकुर सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक कलश यात्रा में सम्मिलित होकर श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन करते नजर आए।
आयोजन समिति के सदस्य दिलीप सिंह, मनोज शर्मा, विशाल अग्रवाल, राम जय सिंह एवं सर्वेश सोनी अपनी पूरी टीम के साथ आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।
यह प्राण प्रतिष्ठा समारोह 19 जनवरी 2026 से 23 जनवरी 2026 तक चलेगा, जिसमें ज्योति नगर सहित दीपिका क्षेत्र के बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं।
शिवधाम परिसर में मां महाद्वीपेश्वरी, दक्षिण मुखी हनुमान जी, श्री शनि देव, श्री गणेश, श्री भैरव एवं श्री राधा-कृष्ण भगवान की प्रतिमाओं की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है।
समारोह के प्रथम दिवस पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों ने स्वयं सेवा भाव से भाग लेकर श्रद्धालुओं की सेवा की। पूरा क्षेत्र भक्ति, आस्था और उत्सव के माहौल में सराबोर नजर आया।


