दीपका।“मनखे-मनखे एक समान” का अमर संदेश देने वाले महान संत बाबा गुरुघासी दास जी की 269वीं जयंती के अवसर पर दीपका में श्रद्धा, आस्था और सामाजिक समरसता से ओतप्रोत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बाबा गुरुघासी दास जी के तेल्य चित्र पर माल्यार्पण कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई, जिसके पश्चात उपस्थितजनों को मिठाई का वितरण किया गया।
यह कार्यक्रम दीपका नगर पालिका के पीआईसी मेंबर एवं पार्षद अरुणीश तिवारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। आयोजन के दौरान बाबा गुरुघासी दास जी के समानता, भाईचारे और मानवता पर आधारित विचारों को याद करते हुए उनके “मनखे-मनखे एक समान” के संदेश को जीवन में अपनाने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम में सत्य नारायण सिंह, राजू तिवारी, रामप्रताप पाटनवार, रिशु सिंह, बाबू सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे। सभी ने बाबा गुरुघासी दास जी के आदर्शों को आत्मसात कर समाज में प्रेम, सौहार्द और एकता बनाए रखने का संकल्प लिया।श्रद्धा और सद्भाव के वातावरण में कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

