दीपका। बीती रात कटघोरा रोड स्थित श्रीराम फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में अचानक भीषण आग लग गई। घटना रात करीब 12 बजे की है, जब पास ही स्थित आईसीआईसीआई बैंक एटीएम में तैनात गार्ड ने ऑफिस से उठता हुआ धुआँ देखा और तुरंत संबंधित जिम्मेदारों को सूचना दी।दमकल वाहनों के पहुंचने तक आग ने भयावह रूप ले लिया था। चार दमकलों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक ऑफिस का लगभग सारा सामान जलकर खाक हो गया।
सौभाग्य से घटना रात के समय हुई, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार शॉर्ट सर्किट आग लगने का संभावित कारण बताया जा रहा है। पुलिस और फायर विभाग मामले की जांच में जुटे हैं।

