कोरबा। एशिया की सबसे बड़ी गेवरा ओपन-कास्ट खदान में बढ़ती दुर्घटनाओं पर गंभीर चिंता जताते हुए कोरबा लोकसभा सांसद प्रतिनिधि (पर्यावरण विभाग) शेत मसीह ने खान सुरक्षा महानिदेशालय (DGMS) के महानिदेशक को 5 पृष्ठों का विस्तृत शिकायत-पत्र भेजा है। वर्ष 2025 में खदान में 5 मजदूरों की मौत और कई गंभीर रूप से घायल होने के बाद यह बड़ी कार्रवाई सामने आई है।

शिकायत-पत्र में दुर्घटनाओं के मुख्य कारणों में पर्यावरण नियमों का उल्लंघन, संवेदनशील पदों पर वर्षों से जमे अधिकारी, अप्रशिक्षित व्यक्तियों का खदान में प्रवेश, दुपहिया व भारी वाहनों के लिए एक ही सड़क, तथा टिप्परों की क्षमता से अधिक एंट्री और टोकन सिस्टम में भ्रष्टाचार को प्रमुख रूप से शामिल किया गया है।शेत मसीह की प्रमुख माँगेंIIT/NIT विशेषज्ञों व DGMS अधिकारियों की स्वतंत्र उच्च-स्तरीय जाँच समिति गठित की जाए टोकन सिस्टम पूर्णतः डिजिटल व CCTV आधारित हो संवेदनशील पदों पर तीन वर्ष से अधिक जमे सभी अधिकारियों का तत्काल तबादला पर्यावरण नियम उल्लंघन की जांच कर परिचालन निलंबन व आर्थिक जुर्माना मृत मजदूरों के परिजनों को 50 लाख रुपये अतिरिक्त मुआवजा और एक स्थायी नौकरी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!