कोरबा/कटघोरा:-ग्राम देवरी में छत्तीसगढ़ महतारी की भव्य मूर्ति स्थापना एवं “महतारी अँगना” निर्माण के प्रस्ताव को ग्राम पंचायत देवरी ने औपचारिक और सर्वसम्मत स्वीकृति प्रदान की है। यह उपलब्धि महावीर यादव, महासचिव – जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी दीपका खंड के नेतृत्व और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना तथा जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के संयुक्त सांस्कृतिक अभियान का महत्वपूर्ण परिणाम है।

महावीर यादव द्वारा प्रस्तुत आवेदन में स्पष्ट कहा गया था कि यह पूरा निर्माण कार्य छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी, सर्व छत्तीसगढ़िया समाज तथा ग्रामवासियों के सामूहिक सहयोग से किया जाएगा और पंचायत पर किसी आर्थिक बोझ का दायित्व नहीं पड़ेगा।इस प्रस्ताव पर सरपंच शिवलाल सिंह कंवर की अध्यक्षता में विशेष बैठक आयोजित हुई, जिसमें सभी 20 छत्तीसगढ़ियावादी पंचों ने महावीर यादव के नेतृत्व, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी की भूमिका तथा छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के संकल्प को सराहते हुए सर्वसम्मति से भूमि आवंटन को मंजूरी दी।

बैठक में सरपंच शिवलाल सिंह कंवर ने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिष्ठा, अस्मिता और संस्कृति की रक्षा का यह अभियान अत्यंत प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि महावीर यादव, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी, और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना द्वारा उठाया गया यह सांस्कृतिक कदम ग्राम देवरी को छत्तीसगढ़ी पहचान का गौरव–स्थल बनाएगा।सरपंच शिवलाल सिंह कंवर ने यह भी आश्वासन दिया कि पंचायत इस निर्माण कार्य में पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी।

ग्राम पंचायत द्वारा जारी स्वीकृति में उल्लेखित प्रमुख बिंदु—सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास की उपयुक्त भूमि को छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति एवं “महतारी अँगना” के लिए आवंटित किया जाता है।निर्माण का संपूर्ण व्यय छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी, सर्व छत्तीसगढ़िया समाज व ग्रामवासियों द्वारा वहन किया जाएगा।ग्राम पंचायत निर्माण कार्य में आवश्यक सहयोग प्रदान करेगी।स्वीकृति मिलने के बाद महावीर यादव (महासचिव – जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी) ने कहा कि यह सिर्फ निर्माण कार्य नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ महतारी के सम्मान और छत्तीसगढ़ी संस्कृति के पुनर्जागरण का जनआंदोलन है।

उन्होंने छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी, पंचों और ग्रामवासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि सामूहिक जनशक्ति से देवरी में एक भव्य सांस्कृतिक केंद्र स्थापित होगा।इस ऐतिहासिक निर्णय के साथ छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी, तथा महावीर यादव के संयुक्त प्रयासों से ग्राम देवरी में “छत्तीसगढ़ महतारी” का गौरव–स्थल और “महतारी अँगना” की स्थापना का मार्ग पूरी तरह प्रशस्त हो गया है।

ग्राम पंचायत, सरपंच शिवलाल सिंह कंवर, सभी 20 छत्तीसगढ़ियावादी पंच तथा समस्त ग्रामवासियों का अभूतपूर्व सहयोग इस सांस्कृतिक अभियान को नई दिशा प्रदान कर रहा है , जिसके लिए सरपंच एवं पंचों व ग्रामवासियों को आभार व्यक्त करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!