दीपका (कोरबा), 10 दिसंबर 2025 आज दीपका क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के अमर स्वतंत्रता सेनानी एवं प्रथम आदिवासी क्रांतिकारी वीर नारायण सिंह का 168वाँ शहादत दिवस बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना (गैर राजनीतिक संगठन) के दीपका खड़ इकाई द्वारा किया गया था। इस अवसर पर वीर नारायण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन किया गया। संगठन के पदाधिकारियों ने उनके बलिदान और 1857 की क्रांति में छत्तीसगढ़ की महत्वपूर्ण भूमिका को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना दीपका खड़ के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि वीर नारायण सिंह का बलिदान आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति और अन्याय के खिलाफ संघर्ष की प्रेरणा देता रहेगा। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने एक स्वर में घोष किया कि छत्तीसगढ़ की इस वीर भूमि के सपूत को देश भर में उचित सम्मान और पहचान दिलाने का संकल्प हम सब मिलकर पूरा करेंगे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं गरिमामय ढंग से संपन्न हुआ।
दीपका में धूमधाम से मनाया गया छत्तीसगढ़ के अमर स्वतंत्रता सेनानी वीर नारायण सिंह शहादत दिवस।
ByShaji Thomas
Dec 10, 2025
