दीपका। सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल दीपका में वार्षिक उत्सव “क्योंकि हम हैं” बड़े ही आकर्षक और शानदार तरीके से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रेवरेन्स ज़करियस मार अप्रेम तथा विशेष अतिथि के रूप में एसईसीएल दीपका के जी.एम. ऑपरेशन श्री संजीव कुमार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद मंच पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नृत्यों और मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। रंगारंग कार्यक्रमों ने सभागार में उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों से खूब सराहना बटोरी।
मुख्य अतिथि रेवरेन्स ज़करियस मार अप्रेम ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभा को निखारते हैं और आत्मविश्वास बढ़ाते हैं। वहीं जी.एम. ऑपरेशन संजीव कुमार ने स्कूल प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय क्षेत्र में शिक्षा का उत्कृष्ट वातावरण प्रदान कर रहा है।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और बच्चों के सुनहरे भविष्य की कामना की।समारोह पूरे उत्साह और उल्लास के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

