कोरबा, 1 नवंबर 2025 छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस पर जिले भर में स्थापना दिवस मनाया गया इस मौके पर गैर-राजनीतिक संगठन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने विभिन्न आयोजनों के माध्यम से माहौल को और भी रंगीन बना दिया। पर्यावरण संरक्षण से लेकर खेलकूद और भक्ति भजनों तक, हर तरफ छत्तीसगढ़ महतारी की जयकारे गूंजते रहे। यह संगठन छत्तीसगढ़िया अस्मिता, जल-जंगल-जमीन के अधिकारों और सांस्कृतिक संरक्षण के लिए सक्रिय है, जो बिना राजनीतिक झंडे के सामाजिक जागरूकता फैलाता रहा है।

मानिकपुर में वृक्षारोपण अभियान छत्तीसगढ़ महतारी’ के नाम पर सैकड़ों पौधे रोपेगैर-राजनीतिक संगठन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के तत्वावधान में जिले के मानिकपुर क्षेत्र में बड़े स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। यहां ‘छत्तीसगढ़ महतारी’ के नाम से एक विशेष वृक्ष समर्पित किया गया, साथ ही सैकड़ों अन्य पौधे लगाए गए। यह आयोजन न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है, बल्कि राज्य की मिट्टी से जुड़ाव को भी मजबूत करता है।

कार्यक्रम में प्रमुख पदाधिकारियों ने शिरकत की, जिनमें जिला प्रदेश अध्यक्ष दिलीप मिरि (जो संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में भी सक्रिय हैं प्रदेश संगठन उमागोपाल संयोजक, अतुल दास महंत, जिला प्रभारी खेम लाल साहू, जिला अध्यक्ष एलेक्स टोप्पो, जिला संरक्षक सुनील मानिकपुरी, जिला महामंत्री किरन निराला शामिल रहे। संगठन के नेताओं ने कहा कि यह अभियान राज्य के हर कोने में फैलाया जाएगा, ताकि आने वाली पीढ़ियां हरी-भरी छत्तीसगढ़ को संभाल सकें।क्रिकेट से लेकर संस्कृत कार्यक्रम विविधता भरा उत्सवकोरबा शहर में स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता ने विभिन्न समाजों के लोगों को एक मंच पर ला खड़ा किया। अलग,अलग समुदायों के युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जो सामाजिक एकता का प्रतीक बना। वहीं, मनीष मनचला क्षेत्र में एक विशेष संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पारंपरिक नृत्य-संगीत ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कुसमुंडा में भक्ति की बरसात महा आरती और प्रसाद वितरणकुसमुंडा के महतारी अंगना में भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ, जो शाम ढलते-ढलते एक दिव्य महा आरती में बदल गया।

हजारों श्रद्धालुओं ने छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया। इस भावुक आयोजन में गोविंद सारथी, विनोद सारथी, कैलाश साहू, प्रमोद चंद्रा, मनोहर सारथी, कुमार दास, संजय सिंह, अशोक डिक्सेना, नरेश महंत, हेमंत , रजनी श्रीवास्तव, नागेश्वर, देव नाथ, महिला जिला संयोजक ज्योति प्रभा तथा कुसमुंडा के सभी पदाधिकारी और सेनानी उपस्थित रहे।

आयोजकों ने बताया कि यह कार्यक्रम राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत रखने का प्रयास है। दीपका में मूर्ति पूजन धार्मिक श्रद्धा का संगमदूसरी ओर, दीपका शहर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति के समक्ष धूमधाम से पूजा-अर्चना की गई। स्थापना दिवस को समर्पित यह आयोजन पारंपरिक विधि-विधान से संपन्न हुआ, जिसमें भारत पटेल, प्रकाश जायसवाल, कान्हा यादव, महेंद्र कांत कुर्रे, सर्वेश सागर, बिसाहू दास यादव जैसे गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। मूर्ति के दर्शन कर सभी ने राज्य की समृद्धि और एकता की कामना की।ये आयोजन न केवल स्थापना दिवस को यादगार बनाते हैं, बल्कि कोरबा जिले की सांस्कृतिक, सामाजिक और पर्यावरणीय जागरूकता को नई ऊंचाई देते हैं। गैर-राजनीतिक संगठन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना जैसे प्रयास राज्य की क्षेत्रीय अस्मिता को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!