


पाली/हरदीबाजार।अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पाली के निर्देशन में ग्राम हरदीबाजार में 3 नवंबर 2025 को एकदिवसीय राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में फौती, नामांतरण एवं अभिलेख दुरुस्ती से संबंधित लंबित आवेदनों का स्थल पर ही निराकरण किया जाएगा।गौरतलब है कि एसईसीएल दीपका परियोजना के अंतर्गत ग्राम हरदीबाजार की कई भूमियों का अधिग्रहण किया गया था। इसके पश्चात बड़ी संख्या में अर्जित भूमियों के नामांतरण और अभिलेख सुधार के आवेदन तहसील कार्यालय में लंबित हैं।
इन प्रकरणों के शीघ्र निपटारे हेतु प्रशासन द्वारा यह विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है।शिविर की तैयारी को लेकर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ने तहसीलदार हरदीबाजार को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही एसईसीएल दीपका प्रबंधन को टेंट, पेयजल आपूर्ति सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने और थाना हरदीबाजार को पुरुष एवं महिला सुरक्षा बल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।ग्राम पंचायत हरदीबाजार के सरपंच एवं पटवारी को भी शिविर की जानकारी दी गई है तथा ग्रामीणों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने राजस्व प्रकरणों का समाधान कराने के लिए प्रेरित करने कहा गया है। वहीं, शिविर की सूचना हेतु मुनादी कराने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
यह राजस्व शिविर ग्रामीणों के लिए भूमि से जुड़े कार्यों के समाधान में बड़ी राहत प्रदान करेगा और प्रशासन की जनसुविधा एवं पारदर्शिता के प्रति प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगा।


 
 