


दीपका।भारत के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर देशभर में “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत दीपका पुलिस थाना द्वारा भी एकता दौड़ का आयोजन किया गया।यह दौड़ दीपका थाना परिसर से गेवरा स्टेडियम तक आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पुलिसकर्मी, विद्यार्थी और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू, तहसीलदार अमित केरकेट्टा, कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत, तथा वार्ड पार्षद अरुणीश तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।प्रतिभागियों ने दौड़ के माध्यम से राष्ट्र की एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश दिया।
गेवरा स्टेडियम पहुंचने के बाद विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर अधिकारियों ने सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति, नेतृत्व और राष्ट्र समर्पण से ही आज भारत एक अखंड राष्ट्र के रूप में खड़ा है।कार्यक्रम के अंत में सभी ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का संकल्प दोहराया।


 
 