कोरबा/दीपका।
सोशल मीडिया पर बीते दो दिनों से एक कथित शिकायत पत्र तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एसईसीएल दीपका प्रोजेक्ट से जुड़े कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार व अनियमितता के आरोप लगाए गए हैं।
यह पत्र “रोकेश कुमार, दीपका” नामक व्यक्ति द्वारा जिला कलेक्टर कोरबा को संबोधित किया गया बताया जा रहा है, जिसकी प्रतिलिपि राष्ट्रपति भवन, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और छत्तीसगढ़ शासन के उच्च अधिकारियों को भेजे जाने का उल्लेख पत्र में किया गया है।

यह स्पष्ट किया जाता है कि इस पत्र की प्रामाणिकता या तथ्यात्मक सत्यता की कोई स्वतंत्र पुष्टि नहीं की जा सकी है। प्रशासन या एसईसीएल प्रबंधन की ओर से भी अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया या बयान जारी नहीं किया गया है। इसलिए यह खबर सिर्फ चर्चा में चल रहे वायरल पत्र की सूचना के रूप में प्रस्तुत की जा रही है, न कि किसी पक्ष के आरोप को सत्य मानते हुए।

वायरल पत्र में आवेदक ने आरोप लगाया है कि एसईसीएल दीपका प्रोजेक्ट से जुड़े कुछ कर्मचारी व अधिकारी, जिनमें एक वरिष्ठ अधिकारी के नाम का भी उल्लेख किया गया है, “ठेके, सप्लाई और सामग्री खरीद” से संबंधित मामलों में अनियमितताओं और वित्तीय लेनदेन में संलिप्त हैं।
पत्र में दावा किया गया है कि यह लेनदेन कुछ स्थानीय ठेकेदारों व दलालों के माध्यम से किया जा रहा है। साथ ही, आवेदक ने इन मामलों में जांच टीम गठित कर कार्रवाई की मांग की है।

स्थानीय स्तर पर यह पत्र सोशल मीडिया, वाट्सएप ग्रुप और कुछ स्थानीय संगठनों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। कई नागरिकों ने जिला प्रशासन से स्पष्ट जांच और आधिकारिक बयान जारी करने की मांग की है, ताकि “फर्जी” या “सत्य” पत्र के बारे में भ्रम दूर हो सके।

समाचार लिखे जाने तक जिला प्रशासन, एसईसीएल प्रबंधन या संबंधित अधिकारी की ओर से कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण या प्रेस नोट जारी नहीं किया गया है।
सूत्रों का कहना है कि प्रशासन इस वायरल पत्र की कॉपी और हस्ताक्षर की सत्यता की जांच कर सकता है।

यह रिपोर्ट केवल वायरल पत्र की जनचर्चा पर आधारित है। इसकी पुष्टि कोयलांचल. इन नहीं करता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!