


मस्तूरी (बिलासपुर), छत्तीसगढ़।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम उस समय सनसनी फैल गई जब दो नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अचानक हुई इस गोलीबारी में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना मस्तूरी क्षेत्र के बाजार रोड के पास हुई, जहां कुछ लोग बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान मुलमुला की दिशा से आए दो हमलावरों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी और मौके से फरार हो गए।फायरिंग में चंद्रकांत सिंह के हाथ में और राजू सिंह के जांघ में गोली लगने की पुष्टि हुई है। दोनों को तत्काल इलाज के लिए बिलासपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही मस्तूरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस को घटनास्थल से गोलियों के खाली खोखे भी मिले हैं, जिन्हें जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह मामला पुरानी रंजिश या आपसी विवाद से जुड़ा हो सकता है, हालांकि सभी संभावित एंगल पर जांच जारी है। फिलहाल बदमाशों की तलाश में कई टीमें तैनात की गई हैं और आसपास के गांवों में नाकेबंदी कर दी गई है।
इस घटना से पूरे इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय नागरिकों ने रात में अतिरिक्त पुलिस गश्त की मांग की है।
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने कहा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और घटना के पीछे की साजिश का खुलासा किया जाएगा।


