


गेवरा/दीपका।खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और खिलाड़ियों को उचित सम्मान दिलाने के उद्देश्य से कर्मा तेजस्वी खेल विकास संगठन गेवरा सोसाइटी, जो निरंतर युवाओं के खेल विकास की दिशा में कार्य कर रही है।
इसी कड़ी में संस्था की महिला संगठन शाखा द्वारा एक दिवसीय ताइक्वांडो ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता दिनांक 31 अक्टूबर 2025, दिन शुक्रवार को सुबह 7:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक संपन्न होगी।
प्रतियोगिता में 17 वर्ष आयु वर्ग के बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे।प्रतियोगिता स्थल माता कर्मा मंदिर, बुधवारी बाजार, युको बैंक, एसईसीएल गेवरा दीपका परिसर में निर्धारित किया गया है। खिलाड़ियों को अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य है।
संस्थान का उद्देश्य न केवल खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना है, बल्कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की प्रतिभाओं को पहचान दिलाकर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का भी है। आयोजन समिति ने खिलाड़ियों, अभिभावकों और खेल प्रेमियों से कार्यक्रम में अधिकाधिक उपस्थिति की अपील की है।


