रायपुर/कोरबा, 19 अक्टूबर 2025।दीपावली के शुभ अवसर पर प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के माननीय उपमुख्यमंत्री तथा कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरुण साव से प्रदेशभर के अनेक मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों ने सौजन्य भेंट की।इस अवसर पर नगर पालिका परिषद दीपका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री राजेश गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।
उन्होंने दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए दीपका नगर के विकास कार्यों, जनसुविधाओं और आगामी योजनाओं पर उपमुख्यमंत्री श्री साव से विस्तारपूर्वक चर्चा की।श्री अरुण साव ने दीपका नगर पालिका के कार्यों की सराहना करते हुए नगर के सर्वांगीण विकास के लिए हरसंभव सहयोग एवं मार्गदर्शन का आश्वासन दिया। उ
न्होंने कहा कि दीपका जैसे उभरते नगरीय क्षेत्रों को सुगठित बुनियादी ढांचे और जनसुविधाओं से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है।दीपावली पर्व की इस शुभ बेला पर नगर पालिका परिषद दीपका की ओर से समस्त नगरवासियों को हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएं प्रेषित की गईं।