कोरबा/दीपका (छत्तीसगढ़), 18 अक्टूबर 2025।दक्षिण पूर्व कोयला क्षेत्र (एसईसीएल) के गेवरा क्षेत्र में बंसल कंपनी के ठेका मजदूरों की हड़ताल आज सफलतापूर्वक समाप्त हो गई।

बोनस भुगतान को लेकर शुरू हुए इस विवाद को एसईसीएल प्रबंधन की संवेदनशीलता और त्वरित हस्तक्षेप के चलते शांतिपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया।आज सुबह मजदूरों ने छत्तीसगढ़िया क्रांतिसेना गैर राजनीतिक संगठन प्रदेश संगठन मंत्री के उमा गोपाल के नेतृत्व में एसईसीएल मुख्य महाप्रबंधक (जीएम) कार्यालय गेवरा में धरना दिया और बोनस की मांग को लेकर विरोध जताया। जैसे ही प्रबंधन को स्थिति की जानकारी मिली, क्षेत्रीय महाप्रबंधक और संबंधित अधिकारी तुरंत सक्रिय हुए और बंसल कंपनी प्रबंधन के साथ वार्ता कर समाधान का रास्ता निकाला।

एसईसीएल गेवरा प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि कंपनी के अधीन कार्यरत सभी ठेका श्रमिकों को त्योहारी बोनस का भुगतान समय पर और पारदर्शी प्रक्रिया से किया जाना चाहिए। इसी दिशा में की गई त्वरित पहल का परिणाम यह रहा कि शाम तक सभी मजदूरों को बोनस राशि का भुगतान कर दिया गया, जिससे मजदूरों में राहत और संतोष का माहौल देखने को मिला।

गेवरा क्षेत्र, जो एशिया का सबसे बड़ा ओपनकास्ट कोयला खदान परिसर है, में एसईसीएल प्रबंधन ने हमेशा से श्रमिक हितों और औद्योगिक सौहार्द को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। प्रबंधन ने दोहराया कि किसी भी प्रकार के विवाद को बातचीत और संवाद के माध्यम से सुलझाना ही उनका प्राथमिक उद्देश्य है।

हड़ताल समाप्त होने के साथ ही कल से सभी निर्माण और खदान कार्य सामान्य रूप से शुरू होने की संभावना है। प्रबंधन ने भविष्य में ऐसी परिस्थितियाँ न बनने देने के लिए ठेका कंपनियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि सभी भुगतान निर्धारित समय सीमा के भीतर सुनिश्चित किए जाएं।यह त्वरित समाधान न केवल गेवरा क्षेत्र बल्कि पूरे एसईसीएल के लिए एक प्रशासनिक दक्षता और श्रम-सौहार्द का उदाहरण बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!