कोरबा।कोयलाधानी भूविस्थापित किसान संघ ने मंगलवार को विजयनगर सामुदायिक भवन में बड़ी बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष एवं कोयला मजदूर पंचायत (HMS) के केंद्रीय उपाध्यक्ष गजेंद्र पाल सिंह तंवर ने की।संगठन ने बताया कि 11 सितंबर को गेवरा महाप्रबंधक को दो मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था—1. प्रभावित गांवों जूनाडीह, बिनझरा, खुसरुडीह, धुरेना, सिरकी, गांधीनगर और विजयनगर के भूविस्थापितों को भूविस्थापित प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना और वैकल्पिक रोजगार में प्राथमिकता देना।
2. स्थानीय बेरोजगारों और मजदूरों को वैकल्पिक रोजगार में प्राथमिकता प्रदान करना।इन मांगों पर चर्चा के लिए 14 सितंबर को गेवरा महाप्रबंधक कार्यालय में बैठक हुई, लेकिन कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया।
इस दौरान संगठन ने आंदोलन की घोषणा करते हुए कहा कि यदि जल्द ही सार्थक पहल नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
बैठक में तय किया गया कि 19 सितंबर को सैकड़ों भूविस्थापित और स्थानीय बेरोजगार रैली निकालकर ज्ञापन सौंपेंगे। वहीं, 7 अक्टूबर 2025 को गेवरा महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव व धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
संगठन ने साफ कर दिया है कि यदि मांगे पूरी नहीं होतीं, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
बैठक में प्रमुख रूप से सोनू चौहान, विजयंत कुमार, इंद्रपाल सिंह, दया सोनी, अजय कंवर, दिलीप कंवर, प्रकाश गुप्ता, दुबे कंवर, दुर्गेश कैवर्त्य, साहिल दास, मया राम, राय सिंह, मनोज केवट, मिलाप दास और आदित्य सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।