दीपका। वार्ड क्रमांक 5 दीपका बस्ती में टॉप लेयर सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका दीपका के अध्यक्ष श्री राजेंद्र राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वार्ड की पार्षद श्रीमती ज्योति तिवारी, भाजपा मंडल दीपका के अध्यक्ष राजू प्रजापति, महामंत्री धरम तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।
इस दौरान पार्षद सविता कंवर, सुजीत सिंह, साकेत मित्तल, राधे श्याम सिंह, रामधन केवट, धन सिंह यादव, श्रीमती उषा सोनी, सरिता तिवारी, गंगा बाई यादव, कमली यादव, जानकी यादव, केवरा केवट एवं स्थानीय वार्डवासी उपस्थित रहे।
जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सीसी रोड बनने से वार्डवासियों को आवागमन में काफी सुविधा होगी और बस्ती का विकास एक नई दिशा में आगे बढ़ेगा।