कोरबा। एसईसीएल दीपका क्षेत्र द्वारा अधिग्रहित भूमि पर स्थित ग्राम हरदीबाजार के मकान एवं अन्य परिसंपत्तियों का सर्वे एवं मूल्यांकन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए एसईसीएल की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
कंपनी प्रबंधन ने बताया कि कोयला धारक क्षेत्र अधिनियम 1957 की धारा 9(1) के प्रावधानों के तहत अधिसूचना क्रमांक एस.ओ. 3095 दिनांक 24/11/2004 एवं 758 दिनांक 15/03/2010 के माध्यम से कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 12 सितंबर 2025 को हुई बैठक में ग्रामीणों ने अपने मकानों और अन्य परिसंपत्तियों के उचित मूल्यांकन की मांग रखी थी।
एसईसीएल के नोडल अधिकारी (भू-अर्जन) ने जानकारी दी कि ग्राम हरदीबाजार के मकान एवं अन्य परिसंपत्तियों के मूल्यांकन दर तय करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी बाजार मूल्य मार्गदर्शक सिद्धांत तथा केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड की सूची को आधार बनाया जा रहा है।
प्रबंधन का कहना है कि मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रभावित ग्रामीणों को मुआवजा देने की कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।
