मुंगेली।
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से इन दिनों एक प्रेरणादायी दृश्य सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे पारंपरिक वेशभूषा और माथे पर चंदन का तिलक लगाए, भजन की मधुर धुन पर भावविभोर होकर श्रद्धालुओं संग थिरकते नज़र आ रहे हैं।

जब पंडाल में गूंजे भजन “बांके बिहारी की देख जटा मेरो मन होय लटा पटा” तो एसपी भोजराम पटेल खुद को रोक न पाए और भक्तिभाव में झूम उठे। पूरा माहौल तालियों और जयकारों से गूंज उठा।

लोगों ने इसे “प्रशासन और आस्था का अनोखा संगम” बताया।किसी ने लिखा – “ऐसे अधिकारी ही जनता और सरकार के बीच भरोसे का पुल बनते हैं।”तो वहीं कई लोगों ने कहा – “वर्दी में रहकर भी इंसान का दिल भक्तिभाव से भरा हो सकता है, यही इसका सुंदर उदाहरण है।”

स्थानीय पंडितों और पुरोहितों ने इस क्षण को प्रेरक बताते हुए कहा कि यह दृश्य समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है।
मुंगेली की जनता का मानना है कि यह तस्वीर बताती है – “अफसरशाही सिर्फ कठोर अनुशासन का नाम नहीं, बल्कि संवेदनशीलता और संस्कारों से भी गहराई से जुड़ी है।

लोगों का कहना है कि एसपी भोजराम पटेल न केवल कानून-व्यवस्था संभालने में सक्षम हैं, बल्कि समाज की संस्कृति और परंपराओं को भी आत्मसात करते हैं। यही कारण है कि अब लोग गर्व से कह रहे हैं –
हमारे एसपी सिर्फ जिले के प्रहरी ही नहीं, बल्कि भक्ति भाव से भरे आदर्श अधिकारी भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!