कोरबा।
दिनांक 10 सितंबर 2025 को कोयला धानी भूविस्थापित किसान संघ के केंद्रीय अध्यक्ष एवं कोयला मजदूर पंचायत (एचएमएस) के केंद्रीय उपाध्यक्ष गजेंद्र पाल सिंह तंवर के नेतृत्व में सैकड़ों भूविस्थापितों ने गेवरा क्षेत्र के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मुख्य मांग रखी गई कि गेवरा क्षेत्र में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड में स्थानीय भूविस्थापितों को रोजगार से जोड़ा जाए। साथ ही पूर्व में विस्थापित हुए लोगों को तत्काल भूविस्थापित प्रमाणपत्र जारी किया जाए।
इस दौरान विभिन्न गांवों बिंझरी, खुसरुदीह, जूनाडीह, बेल्टीकरी, दीपका ढूंरेना और विजयनगर के भूविस्थापित बड़ी संख्या में शामिल हुए।
प्रबंधन की ओर से आश्वासन दिया गया कि जल्द ही बैठक आयोजित कर इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा।