दीपका।हरदीबाजार थाना अंतर्गत ग्राम मौहाडीह में गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा, जब छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के जवान टेशराम बिंझवार ने अपनी नाबालिग साली और साले की गोली मारकर हत्या कर दी।
इस दिल दहला देने वाली वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूत्रों के अनुसार, टेशराम की शादी मृतकों की बहन से हुई थी, लेकिन कुछ साल पहले वैवाहिक विवाद के चलते दोनों अलग रह रहे थे।
बताया जाता है कि ड्यूटी से लौटने के बाद टेशराम अपने ससुराल पहुंचा, जहाँ घर में अकेली 17 वर्षीय साली मदालसा मिली। आरोपी ने उस पर गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया।
शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और आरोपी को पकड़ने की कोशिश की। इसी दौरान राजेश बिंझवार (मृतका का भाई) ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन टेशराम ने बीच सड़क पर उसे भी गोलियों से भून डाला।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत पीछा कर आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया और एहतियातन उसे दीपका थाना लाया गया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध जताया, लेकिन पुलिस की सूझबूझ से स्थिति को काबू में किया गया।
फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पुराना पारिवारिक विवाद ही इस खूनी खेल की वजह बना।