कोरबा, 2 सितंबर 2025 छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना (गैर राजनीतिक संगठन) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप मिरी का दीपका, कुचेना, कुसमुंडा (कोरबा) एवं सतनामी समाज कोरबा द्वारा सतनाम भवन TP नगर कोरबा में जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ी संस्कृति, भाषा और स्थानीय लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए संगठन की प्रतिबद्धता को दोहराया।स्वागत समारोह में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रमुख प्रदेश पदाधिकारी रामगुलाम ठाकुर, धीरेंद्र साहू, राज साहू, मोनी कठोत्रे, उमागोपाल, अतुल दास महंत उपस्थित थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए, जिन्होंने दिलीप मिरी के नेतृत्व और संगठन के कार्यों की सराहना की।दिलीप मिरी ने अपने संबोधन में कहा, “हमारा संगठन छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के हक और सम्मान के लिए निरंतर संघर्षरत है। हमारी लड़ाई छत्तीसगढ़ी अस्मिता और स्वाभिमान को बनाए रखने की है।” उन्होंने स्थानीय मुद्दों पर भी प्रकाश डाला और लोगों से एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने का आह्वान किया।यह आयोजन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रभाव और स्थानीय समुदाय के बीच इसके बढ़ते समर्थन को दर्शाता है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने संगठन के लक्ष्यों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।स्वागत सम्मान का समापन घंटाघर स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर की मूर्ति में माल्यापन किया गया।
दीपका, कुसमुंडा कोरबा में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप मिरी का भव्य स्वागत।

ByShaji Thomas
Sep 3, 2025