कोरबा। दीपका क्षेत्र में पाली रोड स्थित शराब दुकान को हटाने और उसे कटघोरा रोड में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया के खिलाफ स्थानीय लोगों ने विरोध जताया है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि कटघोरा रोड के आसपास घनी आबादी वाले क्षेत्र जैसे दीपका बस्ती, सुभाष नगर और कैलाश नगर स्थित हैं।

इस रोड पर बैंक, मंदिर, अग्रसेन भवन, कोचिंग सेंटर और अन्य व्यावसायिक परिसर भी हैं, जहाँ महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों का रोजाना आना-जाना लगा रहता है।

निवासियों का कहना है कि यदि यहां शराब दुकान खोली जाती है तो क्षेत्र का माहौल खराब होगा और खासकर महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा को लेकर असुरक्षा की स्थिति बनेगी। इसी वजह से लोगों में डर और आक्रोश है।

वार्ड पार्षद कमलेश जायसवाल और सुनीता रोहित जायसवाल ने भी वार्डवासियों के साथ मिलकर हस्ताक्षर अभियान चलाया है। इसके तहत आबकारी विभाग, पुलिस और प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कटघोरा रोड में शराब दुकान खोले जाने का विरोध किया गया है।

गौरतलब है कि पिछले लंबे समय से पाली रोड स्थित शराब दुकान को हटाने की मांग क्षेत्र के वासी कर रहे हैं। जिसके मद्देनजर आबकारी विभाग ने नए स्थान का चयन किए हैं, जिस पर शुरू हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!