कोरबा। मदरसा इजहारुल उलूम की इंतजामिया कमेटी के नए पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न हुआ। इस चुनाव में मोहम्मद जहूर अंसारी को सर्वसम्मति से सदर तथा साबिर शेख को सेक्रेटरी के पद पर निर्विरोध चुना गया।
चुनाव परिणाम की घोषणा 29 अगस्त को चुनाव अधिकारी हाजी अब्दुल रज्जाक द्वारा की गई। इस मौके पर पूर्व सदर हाजी अब्दुल हबीब ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि नई कमेटी मदरसा के उत्थान और तरक्की के लिए सार्थक कदम उठाएगी।
नवनिर्वाचित सदर और सेक्रेटरी को मदरसा से जुड़े सभी मुस्लिम भाइयों और समुदाय के लोगों ने मुबारकबाद पेश की तथा खुशी का इजहार किया।