कोरबा/सरायपाली।कोयला मजदूर पंचायत (HMS) की 6 सूत्रीय मांगों के अंतर्गत सरायपाली खुली खदान क्षेत्र में प्राथमिक चिकित्सा केंद्र का शुभारंभ किया गया। एसईसीएल के इस सराहनीय पहल के तहत अब हर माह दो बार खदान प्रभावित क्षेत्रों राहा डीह, तालापार, दुगुपथरा, दामिया और बुढ़बुड़ गांवों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा।

ज्ञात हो कि 13 जून 2025 को HMS द्वारा अपनी 6 मांगों को लेकर SECL प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया था। इसके बाद 22 अगस्त को आंदोलन प्रस्तावित था, लेकिन 21 अगस्त को HMS पदाधिकारियों और प्रबंधन के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता में सभी मांगों पर लिखित सहमति बनी।

इसी के तहत आज 28 अगस्त को सरायपाली क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर की शुरुआत हुई।उद्घाटन अवसर पर SECL के डॉक्टर आदित्य कुमार दुबे और उनकी टीम ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

HMS के पदाधिकारी और मजदूर साथियों ने भी स्वास्थ्य जांच कराई।कोयला मजदूर पंचायत (HMS) के केंद्रीय उपाध्यक्ष गजेंद्र पाल सिंह तंवर ने SECL की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान समय में सैकड़ों ग्रामीण मौसमी बीमारियों की चपेट में हैं और इन शिविरों से उन्हें बड़ा लाभ मिलेगा।

कार्यक्रम में HMS संगठन से जुड़े साथी रवि महंत, जयनारायण मरावी, राजेंद्र सिदार, सत्यनारायण विजय, राजेश पोर्ते, कृष्णा नेताम, सुनील मरावी, अनीश मरावी और अशोक यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!