दीपका/बिलासपुर।एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर में नवनियुक्त निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) श्री महापात्रा से सांसद प्रतिनिधि पोषक महंत ने अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ मुलाकात की।
इस दौरान कोरबा जिले के भू-विस्थापितों की समस्याओं को विस्तार से रखा गया।चर्चा के दौरान श्री महापात्रा ने आश्वासन दिया कि भू-विस्थापितों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा और इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में संतोषदास, अमनदीप, प्रमोद साहु, राजेश कुमार यादव, संतोष पटेल, खोडरी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।