कोरबा/दीपका।
दीपका नगर पालिका परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश गुप्ता को आज एक ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन वर्ष 2025 में बिहार में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में कल्येरी पेयटू खेल में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर स्वर्ण पदक जीतने वाले दीपका निवासी अर्जुन कुमार चंद्रा के प्रशिक्षण स्थल की मांग को लेकर दिया गया।
अर्जुन कुमार चंद्रा ने न केवल गोल्ड मेडल जीता बल्कि 5 लाख रुपये का नगद पुरस्कार भी हासिल कर छत्तीसगढ़ का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। ज्ञापन में कहा गया कि इस खेल को कोरबा जिले ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में बढ़ावा देने के लिए स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण केंद्र की उपलब्धता जरूरी है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान कोयला धानी भू-विस्थापित किसान संघ के केंद्रीय अध्यक्ष गजेंद्र पाल सिंह तंवर, कोयला मजदूर पंचायत (HMS) के केंद्रीय सचिव संजय सिंह, स्वर्ण पदक विजेता के पिता नवधा प्रसाद चंद्रा तथा पूर्व एल्डरमेन अफजल खान उपस्थित रहे।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और संगठनों ने नगर पालिका से आग्रह किया है कि खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध कराई जाएं, ताकि भविष्य में भी छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरव बढ़ा सकें।