कोरबा, घंटाघर।अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के कर्मचारियों को आज छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी कोरबा ने समर्थन दिया। दोनों संगठनों के पदाधिकारियों ने हड़ताल स्थल पहुंचकर धरने में शामिल कर्मचारियों को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।संगठन के प्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में केंद्र और राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कर्मचारियों को उनके जायज हक़ मांगने से नहीं, बल्कि संघर्ष के बल पर मिलेगा। वक्ताओं ने क्षेत्र के विधायक, मंत्री और सांसदों को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि उन्हें अपनी जवाबदेही निभानी होगी।

इस दौरान हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने अपने समर्थन में ज्ञापन भी सौंपा। आंदोलन में शामिल पदाधिकारियों ने कर्मचारियों की लड़ाई को हर स्तर पर जारी रखने और मजबूती से साथ खड़े रहने की बात दोहराई।

कार्यक्रम में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेंद्र राठौर, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना जिलाध्यक्ष सुरजीत सोनी, जेसीपी जिलाध्यक्ष जैनेन्द्र कुर्रे, उपाध्यक्ष रविन्द्र जगत एवं संजीव गोस्वामी, शहर अध्यक्ष हरि चौहान, दीपका खंड अध्यक्ष लाला साहू, जेसीपी महिला शहर महामंत्री सुमित्रा महंत, चाकाबुड़ा-दीपका से देवराज गोंड तथा बांकी अध्यक्ष राजा श्रीवास्तव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एनएचएम कर्मचारी अपनी लंबित मांगों को लेकर कई दिनों से हड़ताल पर हैं और अब उन्हें सामाजिक संगठनों का भी खुला समर्थन मिलने लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!