कोरबा/सरायपाली, 23 अगस्त 2025 (शनिवार)।कोयला मजदूर पंचायत (HMS) के तत्वावधान में एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के अंतर्गत सरायपाली खुली खदान के मजदूरों की एक बैठक राहाडीह के बुढ़ा देव स्थल पर आयोजित की गई।

इस अवसर पर संगठन के केंद्रीय उपाध्यक्ष गजेंद्र पाल सिंह तंवर ने मजदूर साथियों को संबोधित किया।उन्होंने कहा कि दिनांक 21 अगस्त 2025 को सरायपाली परियोजना में सब एरिया मैनेजर पी.के. सिंह और संगठन के बीच 6 सूत्रीय मांगों पर सहमति बनी थी तथा लिखित आश्वासन भी दिया गया था। यदि इसके बावजूद एसईसीएल सरायपाली प्रबंधन और कंपनी अपने वादे से मुकरती है, तो मजदूरों को बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहना होगा।

गजेंद्र पाल सिंह तंवर ने कहा कि बीते 6 वर्षों से मजदूरों ने सरायपाली खदान में पूर्ण समर्पण और मेहनत से कार्य किया है, जिससे उत्पादन बढ़ा और खदान में अब तक कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। उन्होंने मजदूरों की एकता की सराहना करते हुए कहा कि इसी एकता और संगठन की ताकत से एसईसीएल प्रबंधन को हमारी मांगें लिखित रूप में स्वीकार करनी पड़ीं।

बैठक में प्रमुख रूप से आदिवासी नेता भुजबल सिंह विंध्यराज, सत्यनारायण मरावी, राजेंद्र सिदार, सत्येंद्र रवि पटेल, अशोक यादव, जयनारायण मरावी, खेम सिंह, रवि महंत, रामनारायण, देव जायसवाल, गोरे लाल, जयेश राजेंद्र यादव सहित सैकड़ों मजदूर साथी उपस्थित रहे।

सभी मजदूरों ने संकल्प लिया कि भविष्य में भी वे संगठन के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे और मजदूर हित में किसी भी आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!