कोरबा/दीपका। थाना दीपका क्षेत्रांतर्गत ग्राम नोनबिर्रा में पुलिस द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से पूर्ण शराबबंदी लागू करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया।दीपका पुलिस ने गांव में बैठक लेकर ग्रामीणों को शराबबंदी के फायदे समझाए और इस संबंध में ग्राम रक्षा समिति एवं महिला समिति का गठन किया गया।
इसके बाद महिला समिति एवं ग्रामीणों की भागीदारी से पूरे गांव में जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें लोगों को शराब के दुष्प्रभावों और नशा मुक्त समाज के संदेश से अवगत कराया गया।पुलिस ने स्पष्ट किया कि ग्राम में यदि कोई भी व्यक्ति शराब बेचते या अवैध कारोबार में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस अभियान को लेकर ग्रामीणों ने भी एक स्वर में समर्थन दिया और शराब मुक्त गांव बनाने का संकल्प लिया।