दीपका, कोरबा, 23 अगस्त 2025।एसईसीएल दीपका क्षेत्र की ठेका कंपनी जय अम्बे कंपनी रोडलाइंस के खिलाफ ड्राइवरों का गुस्सा अब सड़कों पर फूटने को तैयार है।
कम वेतन, HPC रेट न देने और एकतरफा कार्य निलंबन से नाराज़ ड्राइवरों ने 28 अगस्त को दीपका खदान में कार्य बाधित करने और SECL मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव करने का ऐलान कर दिया है।ड्राइवरों का आरोप है कि कंपनी द्वारा न केवल न्यूनतम वेतन से कम भुगतान किया जा रहा है बल्कि HPC (हाई पावर कमेटी) द्वारा तय रेट भी उन्हें नहीं दिया जा रहा। हाल ही में सभी ड्राइवरों को एक सप्ताह के लिए काम से जबरन निलंबित कर दिया गया, जिससे उनकी आजीविका पर गहरा संकट आ गया है।
ड्राइवरों ने आरोप लगाया है कि कंपनी के अधिकारी और गनमैन ने उनके साथ गाली-गलौज, अपमानजनक व्यवहार किया और यहां तक कि बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। इस घटना की शिकायत दीपका थाना और SECL प्रबंधन को दी गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
सभी ड्राइवरों को न्यूनतम वेतन और HPC रेट का तत्काल भुगतान।एक सप्ताह का कार्य निलंबन रद्द कर ड्राइवरों को काम पर बहाल किया जाए।धमकी और गाली-गलौज करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई।कार्यस्थल पर सुरक्षित और सम्मानजनक माहौल की गारंटी।
“गुंडागर्दी बंद करो” – मजदूर समर्थकों की चेतावनी
इस पूरे मामले में मजदूर नेता उमागोपाल मौके पर पहुंचे और कंपनी प्रबंधन को कड़ी चेतावनी दी कि मजदूरों के साथ गुंडागर्दी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि यदि मजदूरों की मांगें पूरी नहीं हुईं तो आगामी विरोध आंदोलन की जिम्मेदारी पूरी तरह जय अम्बे कंपनी रोडलाइंस और SECL प्रबंधन की होगी।
ड्राइवरों ने ऐलान किया है कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान तुरंत नहीं किया गया, तो 28 अगस्त को न केवल दीपका खदान का काम ठप कर दिया जाएगा बल्कि SECL कार्यालय का घेराव भी किया जाएगा। इससे कोयला उत्पादन और परिवहन बुरी तरह प्रभावित हो सकता है।
अब देखना यह होगा कि क्या SECL प्रबंधन मजदूरों की आवाज़ सुनेगा या फिर 28 अगस्त को दीपका क्षेत्र में बड़ा टकराव देखने को मिलेगा।
