सीएमडी हरीश दुहन के नेतृत्व में एसईसीएल खेलों की नई उड़ान भर रहा है, और यह टूर्नामेंट एसईसीएल परिवार के लिए एक स्वर्णिम अध्याय साबित हुआ।

बिलासपुर, 22 अगस्त 2025।एसईसीएल मुख्यालय न्यू वसंत विहार का बैडमिंटन कोर्ट शुक्रवार को तालियों और उत्साह से गूंज उठा, जब एसईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री हरीश दुहन ने तीन दिवसीय अंतर-क्षेत्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025-26 के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर समापन की घोषणा की।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सीएमडी श्री दुहन ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा —“खेल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और आपसी सहयोग की संस्कृति को मजबूत करने का सशक्त साधन हैं।

लंबे अंतराल के बाद मुख्यालय में आयोजित यह टूर्नामेंट एसईसीएल परिवार में खेलों को नई ऊर्जा और दिशा देगा।”समापन समारोह में निदेशक (तकनीकी) संचालन एवं योजना/परियोजना श्री एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (मानव संसाधन) श्री बिरंची दास, निदेशक (वित्त) श्री डी सुनील कुमार, एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री हिमांशु जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

श्रमसंघ प्रतिनिधियों की बड़ी उपस्थिति ने भी आयोजन को ऐतिहासिक स्वरूप दिया। प्रमुख परिणाम

पुरुष एकल: अंशुमन घोष (हसदेव क्षेत्र) विजेता, अभिषेक द्विवेदी (मुख्यालय) उपविजेता पुरुष युगल: हिमांशु जैन (सीवीओ) – अंशुमन घोष विजेता, अभिषेक द्विवेदी – अंकित दुबे उपविजेता महिला एकल: मेघा राय (कोरबा) विजेता, बबीता पटवाल (CEWS–गेवरा) उपविजेता महिला युगल: मेघा राय – रजनी दास विजेता, विनोदनी – जानकी सिंह उपविजेता वेटरन 45+: नेलसन जतिन कुमार विजेता (एकल), नरेश प्रसाद – अमरजीत सिंह विजेता (युगल)वेटरन 55+: मनोज चोरसिया विजेता (एकल), एस.एस. सोनी – विनोद सिंह विजेता (युगल)टीम चैंपियनशिप: हसदेव क्षेत्र विजेता, मुख्यालय बिलासपुर उपविजेता ।

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 13 क्षेत्रों, 2 वर्कशॉप्स और मुख्यालय की 16 टीमों से 120 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। पूरे आयोजन में खिलाड़ियों का उत्साह, संघर्ष और खेल भावना दर्शकों को रोमांचित करती रही।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सविता निर्मलकर, उप-प्रबंधक (राजभाषा) ने किया और धन्यवाद ज्ञापन श्री जी. श्यामला राव, महाप्रबंधक (कल्याण) ने प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!