कोरबा।छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन को आबकारी एवं सार्वजनिक उपक्रम विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिलने पर उनका कद और भी बढ़ गया है। इसी क्रम में दीपका नगर पालिका पार्षद एवं पीआईसी मेंबर अरुणीश तिवारी ने मंत्री के निवास स्थित कार्यालय पहुँचकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर अरुणीश तिवारी ने आबकारी मंत्री का ध्यान पाली रोड, दीपका में लंबे समय से संचालित शराब दुकान की ओर आकर्षित कराते हुए मांग रखी कि स्थानीय जनहित को देखते हुए दुकान को जल्द से जल्द हटाया जाए।मौके पर दीपका के गणमान्य नागरिक राकेश अग्रवाल और गिरजा साहू भी उपस्थित रहे।