कोरबा, 21 अगस्त 2025।एसईसीएल सरायपाली ओसीपी (कोरबा क्षेत्र) में कोयला मजदूर पंचायत (HMS) की 6 सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार को प्रबंधन और मजदूर संघ के बीच लंबी वार्ता हुई। बैठक में सब एरिया मैनेजर पी.के. सिंह, मैनेजर आर.एन. पाढ़ी, प्रबंधक मानव संसाधन रमेश कुमार दुबे, अजय कुमार (डिप्टी मैनेजर, अंबिका प्रोजेक्ट) समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं मजदूर पंचायत की ओर से केंद्रीय उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह, केंद्रीय सचिव संजय कुमार सिंह, सत्येंद्र आयाम, सत्यनारायण मरावी, राजेंद्र सिदार, रामनारायण जायसवाल और श्याम पटेल शामिल हुए।
बैठक से पहले 22 अगस्त को मजदूर पंचायत संघ द्वारा कोरबा महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किया जाना प्रस्तावित था। इसको लेकर लगभग तीन घंटे तक चली वार्ता के बाद प्रबंधन ने सभी मांगों पर लिखित सहमति दी, जिसके बाद प्रस्तावित आंदोलन स्थगित कर दिया गया।
बैठक में मुख्य मांगों पर हुए निर्णय,स्वास्थ्य सेवाएँ: खदान प्रभावित क्षेत्रों में नियमित स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगे।महिला सशक्तिकरण: महिलाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम नियमित रूप से चलाए जाएंगे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सिलाई मशीन वितरण की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।पेयजल आपूर्ति: राहाघाट, तालाबहार, दुखापुर और आसपास के गांवों में पानी की समस्या को देखते हुए टैंकर से नियमित जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
प्रबंधन की ओर से बैठक में अर्चना सिंह (क्षेत्रीय प्रमुख प्रबंधक), राजेन्द्र पाल सिंह चौहान, सत्यनारायण और सुरेश कुमार मौजूद रहे।
कोयला मजदूर पंचायत संघ ने प्रबंधन के आश्वासन का स्वागत किया है, लेकिन साथ ही चेतावनी दी है कि यदि समस्याओं का त्वरित समाधान नहीं हुआ तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे।