दीपका/ सावन का महीना शिवभक्तों के लिए आस्था और भक्ति से परिपूर्ण समय होता है, और शिवलिंग पर जल चढ़ाने की परंपरा इसमें विशेष महत्व रखती है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए दीपका क्षेत्र से कल सोमवार को पहली कांवड़ यात्रा का शुभारंभ होने जा रहा है।यह पवित्र यात्रा दीपका के कटघोरा रोड स्थित देवतला जूना तालाब से प्रारंभ होकर रैनपुर गांव स्थित सिद्ध नागेश्वर देवसरई मंदिर तक जाएगी, जहां श्रद्धालु भोलेनाथ के शिवलिंग पर जल अर्पित करेंगे।

इस कांवड़ यात्रा की अगुवाई ज्योति नंद दुबे के छोटे भाई मनोज दुबे द्वारा की जा रही है। यात्रा में बड़ी संख्या में शिवभक्त शामिल होंगे, जिनके उत्साह और भक्ति का माहौल पूरे क्षेत्र को शिवमय बना देगा।

स्थानीय प्रशासन और आयोजकों द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा, जलपान व प्राथमिक उपचार की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है, जिससे यह धार्मिक आयोजन सुचारु रूप से संपन्न हो सके।सावन की इस पहली कांवड़ यात्रा को लेकर दीपका और आसपास के क्षेत्रों में उत्साह का माहौल है। भक्तजन “बोल बम” के जयघोष के साथ यात्रा में भाग लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!