शाजी थॉमस
(गेवरा-दीपका, 30 जुलाई 2025)दीपका कोयला क्षेत्र में मजदूर आंदोलन और संगठन की ताकत को नई दिशा देते हुए कोयला मजदूर सभा (HMS) ने आज बड़ा फैसला लिया है। जी. उड्डयन को दीपका परियोजना का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, वहीं राजकुमार राठौर को सचिव के साथ-साथ संयुक्त सलाहकार समिति (JCC) का सदस्य बनाया गया है।
G. उड्डयन की वापसी ने मचाई हलचल।
यह दूसरी बार है जब उड्डयन को JCC में प्रतिनिधित्व का मौका मिला है – यह उनकी मजबूत पकड़, नेतृत्व क्षमता और श्रमिकों के प्रति ईमानदारी का परिचायक है। उनकी सादगी और मिलनसार स्वभाव ने उन्हें मज़दूरों के दिलों का नेता बना दिया है।
राजकुमार राठौर की तरक्की पर तालियां।
जमीनी संघर्षों से उभरे राठौर को HMS ने सचिव बनाकर जता दिया है कि संगठन अब ठोस और संघर्षशील नेतृत्व की राह पर है। उनकी JCC में एंट्री ने उन्हें संगठन के रणनीतिक केंद्र में ला खड़ा किया है।
सम्मान समारोह में दिखा जोश और जुनून।
इस मौके पर आयोजित भव्य सम्मान समारोह में रेशम लाल यादव, तरुण राहा, अमृत लाल चंद्रा, सृष्टिधर तिवारी, समीरन बोस और गोपाल यादव सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने बधाई दी और उम्मीद जताई कि नए नेतृत्व में HMS संगठन और अधिक मजबूती के साथ मजदूरों की आवाज बनेगा।
दीपका HMS की नई टीम अब और तीव्र संघर्ष की तैयारी
यह बदलाव सिर्फ पदों का नहीं, बल्कि मजदूर हितों की नई लड़ाई की शुरुआत है। आने वाले दिनों में संगठन और श्रमिकों के अधिकारों को लेकर एक नई कहानी लिखी जाने वाली है।
अब देखना यह होगा कि HMS का यह नया नेतृत्व क्षेत्रीय मजदूरों के सपनों को कितनी मजबूती से हकीकत में बदलता है।