दीपका/कोरबा | 30 जुलाई 2025

छत्तीसगढ़िया अस्मिता, संस्कृति और सामाजिक एकता को सशक्त करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की दीपका खड़ इकाई में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। यह नियुक्तियाँ सर्व समिति की बैठक में सर्वसम्मति से की गईं, जिसका उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत करना है।

नवगठित कार्यकारिणी इस प्रकार है:
🔹 खंड प्रभारीसुरेश महिलाएंगे
🔹 संयोजकभारत पटेल
🔹 सह-संयोजककान्हा अहीर
🔹 अध्यक्षप्रकाश जायसवाल
🔹 उपाध्यक्षसौरभ पांडे
🔹 उपाध्यक्षमहेंद्र कुर्रे
🔹 कोषाध्यक्षगणेश साहू
🔹 सह-कोषाध्यक्षदिलीप यादव
🔹 संगठन मंत्रीसर्वेश सागर
🔹 सह-सचिवजोगिंदर
🔹 मीडिया प्रभारीध्रुव चौहान

इस अवसर पर संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें —
प्रदेश संगठन मंत्रीउमा गोपाल
जिला संयोजकअतुल दास महंत
जिला अध्यक्षअलेक्स टोप्पो
जिला सचिवविनोद सारथी
जिला शहर अध्यक्षकिरण निराला
जिला मीडिया प्रभारीकन्हैया कुमार
जिला सह-सचिवराजेश साहू

सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने और छत्तीसगढ़ी संस्कृति, परंपरा एवं सामाजिक विकास को लेकर एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना, एक गैर-राजनीतिक संगठन के रूप में, प्रदेशभर में सांस्कृतिक संरक्षण, सामाजिक न्याय और जनहित के कार्यों के लिए सक्रिय भूमिका निभा रही है। नई कार्यकारिणी से उम्मीद की जा रही है कि वह स्थानीय स्तर पर संगठन को एक नई दिशा और गति देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!