कोरबा/दीपका।छत्तीसगढ़ी संस्कृति, परंपरा और भाईचारे को जीवित रखने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना, कोरबा द्वारा आगामी 11 अगस्त 2025 को दीपका में भव्य “जबर भोजली रैली” का आयोजन किया जा रहा है। यह रैली छत्तीसगढ़ की परंपराओं की समृद्ध विरासत को दर्शाएगी, जिसमें छत्तीसगढ़ी वेशभूषा, लोकनृत्य – कर्मा, सुवा, पंथी, राउत नाचा, नवदुर्गा झांकी और पारंपरिक गीत-संगीत की झलक देखने को मिलेगी।

रैली दीपका कॉलोनी से प्रारंभ होकर प्रगतिनगर के पुराने झाबर तालाब में भोजली विसर्जन के साथ संपन्न होगी। आयोजन की तैयारी के क्रम में 29 जुलाई नागपंचमी के दिन दीपका के वैष्णो देवी मंदिर, दीपेश्वरी मंदिर समेत जिले के विभिन्न स्थानों पर भोजली गीत गाते हुए परंपरागत रूप से भोजली बोया गया।

इस आयोजन में प्रदेशभर से हजारों लोगों के शामिल होने की संभावना जताई गई है। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने सभी जाति, वर्ग, राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर एकजुट होकर छत्तीसगढ़ की गौरवशाली मीत-मितानी की परंपरा को सहेजने का आह्वान किया है।

“जबर भोजली रैली” के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को मजबूत करने का संदेश दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में “जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी” के जिला एवं प्रदेश पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी बढ़-चढ़कर भाग लेंगे और आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगेह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!