शाजी थामस
कोरबा/दीपका – एसईसीएल दीका खदान के एमटीके नंबर-2 के पास स्थित नाले में मिली अज्ञात शव की पहचान हो गई है। मृतक की शिनाख्त सुदामा पटेल (32 वर्ष), पिता मेहत्तर पटेल, निवासी ग्राम रमतला, थाना करतला के रूप में की गई है।
इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।मिली जानकारी के अनुसार, सुदामा मिर्गी का मरीज था और हाल ही में काम की तलाश में दीपका खदान क्षेत्र आया हुआ था। परिजनों ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि वह नाले तक कैसे पहुंचा और उसकी मृत्यु किन परिस्थितियों में हुई।
घटना की सूचना मिलते ही दीपका पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच प्रक्रिया शुरू की। शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।फिलहाल, प्रारंभिक रूप से किसी आपराधिक साजिश के संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है ताकि मृत्यु का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सके।
परिजनों का बयान भी दर्ज किया गया है।इस घटना से स्थानीय क्षेत्र में चिंता और शोक का माहौल है।